बचपन हमें बहुत कुछ सिखाती है
बचपन हमें बहुत कुछ सिखाती है
जिंदगी में सब कुछ किताबें ही नही सिखाती है
बचपन भी सीखा देती है बहुत कुछ
जी लो अपनी जिंदगी खुशी खुशी से
बचपन हमें बहुत कुछ सिखाती है।
एकता की मिशाल है बचपन
भावना का विस्तार है बचपन
सच ही तो कह रहा हूं सज्जनों
सुखी जीवन का आधार है बचपन
बचपन हमें बहुत कुछ सिखाती है।
कई सदियों से कई जन्मों से
हमसे बहुत कुछ कह रहा है बचपन
कितना भी जोरों से चोंट लग जाएं
मुस्कुराहट कभी न छोड़ना है
बचपन हमें बहुत कुछ सिखाती है।
विचारों में भिन्नता स्वाभाविक है
कर लें समझौता परिस्थितियों से
एकता की मिशाल है बचपन
वैर भाव से दूर रहना सिखाती है बचपन
बचपन हमें बहुत कुछ सिखाती है।
नूतन लाल साहू
Gunjan Kamal
02-Dec-2023 07:19 PM
👏👌
Reply